Sharad Pawar

शरद पवार ने इस्तीफा वापस लिया,  बोले- कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता

राष्ट्रीय

शरद पवार ने  चार दिन में अपना इस्तीफा वापस ले लिया. श्री पवार ने दो मई को राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया था. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. श्री पवार ने कहा- मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता.

कोर कमेटी की बैठक में प्रफुल्ल पटेल ने इस्तीफा खारिज करने का प्रस्ताव रखा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज 11 बजे सुबह पार्टी कोर कमेटी की बैठक मुंबई में हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव का कमेटी के बाकी मेंबर्स ने भी समर्थन किया. पटेल ने मीडिया के सामने फैसले की जानकारी दी. इसके बाद सभी नेता पवार के घर अपने फैसले की जानकारी देने पहुंचे.

विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं रहे

शरद पवार ने शाम साढ़े पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी और अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की. हालांकि इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे. पवार से जब इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी नेता एकजुट हैं.

पार्टी में सांगठनिक बदलाव के संकेत

पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा- भविष्य में पार्टी के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी. हमें तय करना होगा कि आगे पार्टी की कमान कौन संभालेगा. पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे. पवार ने कहा कि वे अब नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे.

प्रफुल्ल पटेल ने कहा- देश और पार्टी को आपकी जरूरत

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने उनसे अपील की है कि देश और पार्टी को आपकी जरूरत है. शरद पवार जी ने हम लोगों को सूचना दिए बिना फैसला लिया. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांग पर कमेटी ने उनका इस्तीफा खारिज कर दिया. हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *