Shaheed Atwa Oraon

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 : पूना हीरा ने जीता उद्घाटन मैच

खेल राँची

रांची : शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में एक सितंबर, 2023 को शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन मैच एक खिलाड़ी दस अनाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में 1-0 से जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया. उद्घाटन मैच एक खिलाड़ी दस अनाड़ी और पूना हीरा नागपुर तिगरा, रातू के बीच खेला गया.

ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया

इससे पहले सभी अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उसके बाद मुख्य अतिथि अवधेश ठाकुर (पुलिस इंस्पेक्टर मांडर), विशिष्ट अतिथि श्री विनय यादव (मांडर थाना प्रभारी), फिलिप एक्का (मांडर प्रमुख) श्रीमती सोहती एक्ता (मुखिया, बंझिला पंचायत), प्रकाश उरांव (मुखिया, मांडर पंचायत), प्रेमचंद्र एक्का (मुखिया, कंजिया पंचायत) आदि ने खिलाड़ियों से परिचय कर और अवधेश ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मांडर ने फुटबॉल को किक कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. अतिथियों के खेल मैदान पहुंचने पर उत्साहित ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.

खेल प्रेमी हैं यहां के लोग

मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने आयोजकों द्वारा इस शानदार टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बधाई दी. साथ ही टूर्नामेंट में हर तरह के सहयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां के लोग खेल प्रेमी हैं और खेल का आनंद पूरे अनुशासन में रहकर उठाते हैं.

आज के मैच का विवरण

शुक्रवार को खेले गए अन्य मैच में जय सरना संघ मुरजुली ने संत अन्ना इंटर कॉलेज मांडर मिशन को ट्राइबे्रकर में 5-4, एमएफए हतिया गोंद कांके ने पूर्वी छोटानागपुर कोयल संगम बारटोली को 1-0, व सनराइज एफसी दलादिली रांची ने वासिम एफसी नावाटांड़ टांगरबसली को ट्राइब्रेकर में 7-6 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

इसके अलावा पूना हीरा नागपुर तिगरा रातू ने कड़े संघर्ष में जय सरना संघ मुरजूली को 1-0, एमएफए हतिया गोंदा कांके ने ट्राइबे्रकर में सनराइज एफसी दलादिली रांची को 3-1 और एमएफए हतिया गोंदा कांके ने ट्राइब्रेकर में पूना हीरा तिगरा रातू को 3-1 गोल से शिकस्त देकर अगले चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया.

कल का मैच करमटोली लोयो और संत जेवियर्स इंटर कॉलेज के बीच होगा

मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), पितरुस खलखो, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, वाजिद खान (गोरे), तारिक अंसारी, मो. अबदुल, विनोद खलखो, प्रदीप केवट, मो. रशीद, लखो उरांव, इरफान, रकीब, पते उरांव राजासहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. दो सितंबर का मैच एलकेटी करमटोली लोयो और संत जेवियर्स इंटर कॉलेज मांडर के बीच खेला जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *