सेपकटकरा वर्ल्ड कप बिहार 2025 : पटना में अमरेंद्र दत्त निभाएंगे निर्णायक की भूमिका

यूटिलिटी

राँची : बिहार की राजधानी पटना मे कल से प्रारम्भ हो रहें सेपक टकरा वर्ल्ड कप बिहार के लिए राँची के अमरेंद्र दत्त द्विवेदी निर्णायक चयनित कर लिए गए.

दिनांक 16 से 19 मार्च तक पटना के सिटी हॉल मे आयोजित इंटरनेशनल रेफरी कोर्स के सफल प्रतिभागियो के बीच से इनका चयन किया गया. इस रेफरी कोर्स मे झारखण्ड से राष्ट्रीय रेफरी अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने भी भाग लेकर सफलता प्राप्त की.

श्री अमरेंद्र औऱ उनके साथ सफल अन्य रेफरी वर्ल्ड कप मे रेफरी की भूमिका निभाएंगे. ज्ञातव्य है की इस कोर्स मे विभिन्न देशों के तक़रीबन 30 तकनीकी पदाधिकारियों ने भाग लिया.

इस कोर्स में पाठ्यक्रम निदेशक दातुक अब्दुल हलीम कादर, बीबीएम अध्यक्ष, एएसटीएएफ और महासचिव, आईएसटीएएफ और अध्यक्ष एएसटीएएफ और आईएसटीएएफ रेफरी समिति थे.

 तथा पाठ्यक्रम व्याख्याता निम्नवत थे

  •  1.श्री  मुहम्मद फ़ारिक अब्दुल हलीम उपाध्यक्ष इंटरनेशनल सेपकटकरा फेडरेशन,
  •  2.श्री मुहम्मद तौफीक अब्दुल हलीम अंतर्राष्ट्रीय सेपकटकरा फेडरेशन के उप महासचिव
  •   3.प्रो  जॉली जे. लेबॉय अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, व्याख्याता और सचिव रेफरी समिति, आईएसटीएएफ
  •  4.श्री माइकल पी. बेंग्को इंटरनेशनल रेफरी और लेक्चरर इंटरनेशनल सेपकटकरा फेडरेशन

जिन्होंने सभी को तकनीकी जानकारी दी औऱ फिर टेस्ट के आधार पऱ सफल रेफरीयों को वर्ल्ड कप के लिए नियुक्त किया. यह वर्ल्ड कप दिनांक 20 से 26 मार्च तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित हो रहा है.

सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के पदाधिकारी लेंगे भाग :

इस वर्ल्ड कप मे सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के सेक्रेटरी श्री उदय साहू, ट्रेजरार शिवेन्द्र दुबे औऱ वाईस प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य भी वर्ल्ड कप के आयोजन मे सहयोग करेंगे. वे भी पटना पहुँच चुके है.

सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ़ झारखण्ड के प्रेसिडेंट श्री दीपक प्रकाश ने अमरेंद्र के सेपक टकरा वर्ल्ड कप मे रेफरी के रूप मे चयनित होने को बड़ी उपलब्धि बताया औऱ उन्हें शुभकामनायें दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *