सिमडेगा : हॉकी सिमडेगा द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित 18th मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 महिला और पुरुष में महिला वर्ग में आज चौथे दिन कुल 04मैच खेले गए।
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/09/Senior-Simdega-District-Hockey-Championship1-1024x484.jpg)
आज का पहला मैच में एसटीसी सिमडेगा और एसटी सी लचरागढ A टीम के बीच गोल रहित बराबरी रहा, दूसरा मैच में एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा ने एसटीसी लचरागढ़ B को 2-1 से पराजित किया. तीसरा मैच सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा और केवीएस सिमडेगा के बीच गोल रहित बराबरी पर रहा तथा चौथा मैच में एसटीसी लचरागढ़ B ने यूसी इंटर कॉलेज सिमडेगा को 1-0 से पराजित की।
आयोजन को सफल बनाने इनकी भूमिका रही
आज के मैच में सिमडेगा कॉलेज के पूर्व गोलकीपर बिनोद कुल्लू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंखरासियुस् टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, एलशन किड़ो, वेद प्रकाश, अनु राहुल मिंज,प्रतिमा तिर्की, करिश्का परवार, सुजीत एक्का, रोहित बेसरा, सुमित बरवा इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही ।
कल महिला वर्ग के दो मैच और दो मैच पुरुष वर्ग का होगा
मैच का समय : दोपहर 3-30 बजे से.