hockey championship..

सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 : लिटिल टाइगर क्लब A  और STC  सिमडेगा  की टीम सेमीफाइनल में

खेल

हॉकी सिमडेगा द्वारा 29अगस्त 2023 से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित 18th मेजर ध्यानचंद सीनियर सिमडेगा जिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 महिला और पुरुष में आज18वें दिन पुरुष वर्ग से 02 और महिला वर्ग से 01 मैच कुल 03 मैच खेले गए.  आज पुरुष वर्ग खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में लिटिल टाइगर A टीम ने कोचेडेगा को 8-0 से तथा STC सिमडेगा ने लिटिल टाइगर B टीम को 6-1से पराजित कर सेमीफाइल में जगह बनाई.

महिला वर्ग में एसटीवी लचड़ागढ़ A की टीम ने आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र को 28-0 हराया

महिला वर्ग में एक मैच एसटीवी लचड़ागढ़ A टीम ने आत्म निर्भर हॉकी प्रशिक्षण केंद्र कुरकुरा को 28-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. महिला वर्ग में पूल A से STC सिमडेगा और STC लचड़ागढ़ B टीम प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते तथा पूल B से STC लचड़ागढ़ A टीम तथा एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा की टीम अपने पुल में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

महिला वर्ग सेमीफाइनल कल 16 सितंबर

06.00 am  एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा और STC सिमडेगा

08.00am STC लचड़ागढ़ A और STC लचड़ागढ़ B

पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल

कल 16 सितंबर को 2.00 pm गोसनार कॉलेज सिमडेगा और ST ब्रदर सिमडेगा

04 :00 pm लिटिल टाइगर बनाम STC सिमडेगा के बीच होगा.

प्रतियोगिता में अभी तक पुरुष वर्ग से 24टीमों में 28और महिला वर्ग से 11 टीमों में 25 मैच में कुल 53 मैच खेले जा चुके है.

आज के आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका

आज के आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी,सुनील तिर्की, पंखरासियुस् टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, ,बसंत बा,,वेद प्रकाश,अनु राहुल मिंज,प्रतिमा तिर्की, करिश्मा परवार, कुनुल भेंगरा,सुजीत एक्का,, बिनोद कुल्लू,एलशन किड़ो इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *