रांची : बीएयू मैदान में खेले जा रहे मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को खरकई और स्वर्णरेखा ने अपने अपने मुकाबले को जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खरकई ने 144 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
खरकई के 144 रन के लक्ष्य से काफी पीछे रही कांची
प्लेयर ऑफ द मैच सुशील सिंह मंटू ने 49, अशोक गोप ने 42 और प्रवीण ने 14 रन बनाए. कांची के अमोद साहू ने 3 और आलोक सिंह ने 2 विकेट लिए. 145 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए कांची की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी और मैच 60 रन से हार गयी.
प्रवीण मिश्रा और राकेश सिंह ने दो-दो विकेट लिए
कांची की ओर से आलोक सिंह ने नाबाद 31 और अमोद ने 23 रन का योगदान दिया. खरकई की ओर प्रवीण मिश्रा और राकेश सिंह ने दो- दो विकेट लिए. अशोक गोप और सुशील सिंह को एक-एक विकेट मिला. खरकई की तीन मुकाबले में दूसरी जीत रही जबकि कांची की तीन मुकाबलों में दूसरी हार.
स्वर्णरेखा ने भैरवी को दिया 155 रन का लक्ष्य
दिन के दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए स्वर्णरेखा ने प्लेयर ऑफ द मैच जावेद अख्तर के 36, विवेक के 32, मनोज सिंह के 22 और मनीष के 18 रन की बदौलत 155 रन का स्कोर बनाया. भैरवी की ओर से राकेश सिंह ने 3 और असगर ने 2 विकेट लिए. जबकि पिंटू, सुनील, विकास और नागेन्द्र ने एक-एक विकेट लिया.
भैरवी की टीम 140 रन ही बना सकी
जवाबी पारी खेलने उतरी भैरवी की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गयी. भैरवी की ओर से राकेश सिंह ने शानदार 58 रन बनाए. अमित ने 22, समीर ने 11 और मुकेश भट्ट ने 10 रन का योगदान किया. स्वर्णरेखा की ओर से विमल विजयन ने तीन, शकील अख्तर ने दो और जावेद अख्तर ने एक विकेट लिया. स्वर्णरेखा की तीन मैच में ये दूसरी जीत है, जबकि भैरवी की तीन मैचों में ये पहली हार रही.
12 फरवरी के मैच
- पहला मैच- सुबह 9 बजे
- दामोदर बनाम भैरवी
- दूसरा मैच- दोपहर 12.30 बजे
- सकरी बनाम कांची