Karate

वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक रंजीत मेहता को मिली रेंशी की उपाधि

खेल राँची

रांची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य टेक्नीकल डायरेक्ट एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा द्वारा शोकफ के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक रंजीत मेहता को रेंशी,(Renshi)की उपाधि आज शोकफ के जेन कराटे सेंटर, पहाड़ी मंदिर,राँची में प्रदान किया गया.

6th डान प्राप्ति के उपरान्त मिली यह उपाधि

यह उपाधि रंजीत मेहता को कराटे में ब्लैक बेल्ट 6th डान प्राप्ति के उपरान्त दिया गया है. रंजीत मेहता  हांशी मानस सिन्हा के द्वारा एवम उनके मार्ग दर्शन में पिछले 32 से लगातार कराटे कर रहे हैं व 1994 से कराटे का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है.

रंजित मेहता ने लाखो छात्र- छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया है

अभी तक रंजित मेहता के द्वारा राँची के विभिन्न स्कूलों, कॉलेज एवम प्राइवेट में लाखो की संख्या में छात्र- छात्राओं को कराटे सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. समय समय पर इनके द्वारा डोरंडा कॉलेज में कराटे कैम्प का आयोजन कर के विशेष रूप से लड़कियों को नि:शुल्क कराटे सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

असमर्थ लोगों को नि:शुल्क कराटे ट्रेनिंग दे रहे

अभी भी जो लोग कराटे सीख रहे हैं. शुल्क देने में असमर्थ को नि:शुल्क कराटे ट्रेनिंग दिया जाता है. इनके सफलता पर शैलेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिन्हा, रीतेश कुमार बॉबी, राजेश गुप्ता (छोटू), राजीव रंजन, शशी पांडे शोकफ के अन्य लोगों ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *