हजारीबाग के ज्ञान ज्योति महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर सेमिनार

यूटिलिटी

हजारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्ञान ज्योति महाविद्यालय में बुधवार को पौधों का वितरण और सेमिनार का आयोजन हुआ. इस सेमिनार में कला विज्ञान तथा वाणिज्य के सभी छात्रों ने भाग लिया. सेमिनार का अध्यक्षता भूगोल विभाग के व्याख्यता रेयाज अहमद ने किया.

सेमिनार में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है. इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्कता है. विज्ञान विभाग के व्याख्यता रंजीत कुमार ने पर्यावरण के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ताकि वैश्विक तपन पर अंकुश लगाया जा सके. विज्ञान विभाग के व्याख्यता जयराज कुमार ने कहा कि विकास के नाम पर मानव अपना विनाश कर रहा है. आज संसाधन का अविवेक पूर्ण दोहन किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण अवनयन की स्थिति उत्पन्न हुई है.

भूगोल विभाग के रेयाज अहमद ने कहा कि विश्व कि बढ़ती जनसंख्या और औद्योगिक विकास के फलस्वरूप पर्यावरण को काफी क्षति हुई है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. समाजशास्त्र की व्याख्यता उर्मिला राणा ने कहा कि आज सभी को भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की आवश्कता है. इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाना चाहिए.

सेमिनार में इशु अंश, पवन कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, मोहित कुमार, मुस्कान कुमारी, पार्वती कुमारी, सीता कुमारी, रौशनी मेहता तथा सुमित्रा कुमारी इत्यादि छात्र तथा छात्राओं ने भी विचार रखे. अंत में सभी छात्र तथा छात्राओं के बीच पौधों का भी वितरण किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *