रांची : श्री जीण माता प्रचार समिति, रांची के द्वारा आदि शक्ति मां श्री जीण भवानी का सावन सिंधारा स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर माता रानी का भव्य दरबार सजाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत श्री जीण माता के महाभिषेक के साथ की गई. इस अवसर पर पुरूलिया की भजन गायिका शीतल कटारूका के भजनों का भक्तों ने खूब आनंद लिया. ‘माता का सिंधारा झुला‘ जैसे भजनों से स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल श्रद्धालुओं से दिनभर गुंजायमान रहा. भक्तों ने दरबार में शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना की. महिलाओं ने माता रानी से अखंड सुहाग की कामना की. सावन सिंधारा की शुरूआत अखंड ज्योत प्रज्जवलित करके हुई. सावन सिंधारा का समापन महाआरती के साथ संपन्न हुआ.
उक्त जानकारी श्री जीण माता प्रचार समिति, रांची के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश अग्रवाल ने देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के विजय पालरिवाल, प्रदीप शर्मा, संदीप शर्मा, बिनोद कुमार, आनंद अग्रवाल, कविता सोमानी, सुनीता मित्तल, संगीता अग्रवाल, सुधा गोयनका एवं अन्य श्रद्धालुओं का सहयोग रहा.