पाकुड़ : जिला स्तरीय स्टेडियम पाकुड़ में आयोजित दो दिवसीय सेल फुटबॉल अकादमी चयन ट्रायल का आज जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने शुभारंभ किया. ट्रायल के पहले दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
ट्रायल का आयोजन सुभाष रजक की देखरेख में किया गया
ट्रायल का आयोजन बोकारो सेल से आये सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स सह चीफ सेल फुटबॉल अकादमी के पदाधिकारी सुभाष रजक की देखरेख में किया गया. तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सेल फुटबॉल अकादमी के पदाधिकारी चंचल भट्टाचार्य, रंजीत हलदर फुटबॉल कोच सेल बोकारो ने खिलाड़ियों का ट्रायल, स्किल टेस्ट, टेंपरामेंट, गेम ऐटिटूड के आधार पर टेस्ट लिया.
राज्य बनने के बाद पाकुड़ में पहली बार सेल फुटबॉल अकादमी का ट्रायल हुआ
पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ व जिला फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सेल फुटबॉल अकादमी का ट्रायल जिले में लिया जा रहा है. राज्य बनने के बाद पाकुड़ जिले में पहली बार सेल फुटबॉल अकादमी का ट्रायल हुआ है. जिले में ट्रायल होने से यहां से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे.
ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का बोकारो में फिर से होगा ट्रायल
बता दें कि पाकुड़ में आयोजिन चयन ट्रायल में जो खिलाड़ी चयनित होंगे, उनका बोकारो में फिर से ट्रायल लिया जायेगा. बोकारो सेल फुटबॉल अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को नि:शुल्क सुविधा मुहैया की जायेगी. इनमें आवास, भोजन, बीएसएल स्कूल में शिक्षा, बीजीएच में चिकित्सा सुविधा, स्कूल यूनिफार्म, किताबें , अकादमी यूनिफॉर्म, हॉस्टल ड्रेस, प्रथम वर्ष में 750, द्वितीय वर्ष में 850 और तृतीय वर्ष 1000 रुपये की राशि दी जायेगी. सेल फुटबॉल अकादमी को बोकारो स्टील सिटी में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
ट्रायल में ये लोग रहे मौजूद
ट्रायल के दौरान जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, बोकारो सेल सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स सुभाष रजक, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली, पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव व पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह, बोकारो सेल अकादमी के तकनीकी पदाधिकारी चंचल भट्टाचार्य, रंजीत हलदर, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेश कॉल, फुटबॉल प्रशिक्षिका रेखा कुमारी, नारायण चंद्र रॉय, भैरव चुंडा मुर्मू, लखन कुमार सिंह, फुलकुमारी मढैया, रेफरी सहित कई लोग मौजूद रहे.