India Vs Australia : ऑस्ट्रेलिया ने खब्बू स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन (16/5) की घातक गेंदबाजी के बाद उस्मान ख्वाजा (60) के धैर्यवान अर्द्धशतक की बदौलत बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली.
मेज़बान भारत 109 रन पर ऑलआउट
मेज़बान भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ऑलआउट हो गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिये. पीटर हैंड्सकॉम्ब सात रन बनाकर और कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
कुह्नेमन ने पांच विकेट हासिल किये
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कुह्नेमन ने भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाकर पांच विकेट हासिल किये. इसके अलावा नेथन लायन ने तीन विकेट चटकाये, जबकि टॉड मर्फी को एक सफलता हासिल हुई. भारत के लिये विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाये और शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया.
उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद पर 60 रन बनाये
India Vs Australia : भारत के छोटे स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान ख्वाजा ने स्पिन के खिलाफ दर्शनीय तकनीक का इस्तेमाल करके 147 गेंद पर चार चौकों के साथ 60 रन बनाये. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 31 जबकि स्टीव स्मिथ ने 26 रन का योगदान दिया.
सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड नौ रन बना लौटे
ऑस्ट्रेलिया जब भारत को 109 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरा तो सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड नौ रन बनाकर पगबाधा आउट हो गये, हालांकि इसके बाद ख्वाजा- लाबुशेन की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया. लाबुशेन को उनकी 91 गेंद की पारी में क्रमशः शून्य रन और सात रन पर दो जीवनदान भी मिले.
लाबुशेन ने ख्वाजा के साथ 96 रन की साझेदारी की
India Vs Australia : लाबुशेन ने ख्वाजा के साथ दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की और भारत की बढ़त को समाप्त कर दिया. रवींद्र जडेजा ने आखिरकार लाबुशेन को बोल्ड करके यह साझेदारी समाप्त की. कुछ देर बाद ख्वाजा भी जडेजा का शिकार हो गये.
बढ़त की स्थिति में स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट खेले
ऑस्ट्रेलिया के बढ़त की स्थिति में पहुंचने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट खेले. स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच थमाने से पहले 38 गेंद पर चार चौकों के साथ 26 रन बनाये. स्मिथ का विकेट गिरने के बाद हैंड्सकॉम्ब और ग्रीन ने स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहले ओवर से ही दमदार प्रदर्शन
इससे पूर्व, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती दो टेस्ट मैचों में करारी शिकस्त का स्वाद चखने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ओवर से ही दमदार प्रदर्शन किया. मैच की पहली गेंद कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर के हाथों में गयी, हालांकि अंपायर के नॉटआउट करार देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी डीआरएस नहीं लिया.
रोहित और गिल ने अच्छे शॉट खेले
India Vs Australia : रोहित और गिल ने तेज़ गेंदबाज़ों के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट खेले जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने गेंद स्पिनरों के हवाले कर दी. कुह्नेमन ने अपने पहले ओवर में एक बाहर जाती हुई गेंद पर रोहित (12) को स्टंप आउट करवाया, जबकि दूसरे ओवर में उन्होंने गिल को स्लिप में कैचआउट करवाया.