
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी को शनिवार रात 2 बजे ठाणे के एक लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया.
मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था. उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं है. उसके पास जो चीजें मिली हैं, उनके आधार पर बांग्लादेशी होने का शक है.
आरोपी हमलावर है या नहीं, पुलिस बोली- जांच चल रही
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने यह तो कहा कि आरोपी सैफ अली खान के घर में घुसा था, लेकिन पुलिस ने इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि इसी आरोपी ने सैफ पर हमला किया था या नहीं. जब मीडिया ने पूछा कि वारदात के समय वह अकेला था या कुछ और लोग भी साथ थे, तो पुलिस ने कहा- जांच चल रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी को रविवार को ही कोर्ट में पेश करके उसकी कस्टडी मांगी जाएगी. इससे पहले पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था, लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं निकला. पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
पुलिस का दावा- आरोपी ने भारत आकर नाम बदला
पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. उसकी उम्र 30 साल है. भारत में अवैध रूप से आने के बाद उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. यहां एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था. वह पहली बार ही सैफ अली खान के अपार्टमेंट में घुसा था.