साहिबगंज में दाहू यादव के घर पर सीबीआई की छापेमारी

साहिबगंज

साहिबगंज : साहिबगंज के मंडरो अंचल के सिमरिया मौजा (नींबू पहाड़) में हुए अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम एक बार फिर एक्शन में है. सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह शोभनपुरभट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पर पहुंच कर जांच की. अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम मंगलवार पूर्वाह्न 11:15 बजे दाहू यादव के आवास पहुंची और उसके आवास के निकट बने बथान में पहुंचकर जांच की. साथ ही कई से पूछताछ भी की.

पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है

पूरा मामला 1000 करोड़ के अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है. इस मामले की जांच के दौरान ईडी के गवाह विजय हांसदा बयान से मुकर गया था. विजय हांसदा का कहना था कि उस पर दबाव डालकर बयान लिया गया था. दबाव डालने वालों में दाहू यादव की नाम भी शामिल था.

ईडी के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है

ईडी के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में सीबीआई ने दाहू यादव के घर पर रेड की है. खबर लिखे जाने तक सीबीआई दाहू यादव के बथान में कुछ कागजात व दस्तावेजों सहित कई मामले में दाहू के पिता पशुपति यादव से पूछताछ कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *