रांची : इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा, दुमका के तत्वावधान में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए 10 दिवसीय मुर्गी एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित कर 60 प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी एवं संकाय सदस्य के द्वारा दिया गया.
बैंकों के माध्यम से उन्हें ऋण दिलवाने का प्रयास किया जायेगा
आरसेटी के निदेशक ने सभी महिलाओं को उज्जवल भविष्य एवं सफल उद्यमी बनने के लिए अपनी तरफ से ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत और लगन के साथ मुर्गी एवं बकरी पालन के रोजगार की शुरुआत करने का कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है अपने क्षेत्र में काम करके अपने आप को आगे बढ़ाना साथ ही साथ दूसरों के लिए भी रोजगार सृजन करना. साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को कहा कि रोजगार शुरू करने के लिए जरुरतमंदो को मदद की जाएगी. बैंकों के माध्यम से उन्हें ऋण दिलवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि वे अपना खुद का स्वरोजगार कर सके. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मलित सभी 60 प्रशिक्षुओं को बिहेवियर गेम, जोखिम लेने की क्षमता, उधमशीलता की दक्षताएं, स्वप्रेरणा, वितीय साक्षरता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
आने वाले दिनों में संस्थान द्वारा डेयरी फार्मिंग केंचुआ खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा
अंत में आरसेटी के कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थान द्वारा डेयरी फार्मिंग केंचुआ खाद बनाने का, सेल फोन रिपेयरिंग, पॉली हाउस और शेड नेट फार्मिंग, कृषि उद्यमी, वाणिज्यिक फूलों की खेती, दो पहिया मरम्मती आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इस मौक़े पर आरसेटी के संकाय उत्पल कुमार लाहा,कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार, मनोज कुमार सिंह, एवं संजय सोरेन उपस्थित थे.