Run For Ranchi 2

युवा दिवस पर रन फॉर राँची और यूथ आइकॉन अवार्ड का आयोजन, दौड़ में राजन कुमार व संघमित्रा प्रथम 

खेल राँची

राँची : ज़िला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवम् युवा स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में युवा दिवस के अवसर पर रन फॉर राँची और यूथ आइकॉन अवार्ड का आयोजन बापू वाटिका, मोरहाबादी में किया गया. 2.50 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर राजन कुमार, द्वितीय स्थान पर पंकज राय और तृतीय स्थान पर प्रदीप कुमार रहे. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर संघमित्रा, द्वितीया में सुशांति कुमारी, तृतीय स्थान पर सबिता टोप्पो रही.

मुख्य अतिथियों ने दिखायी हरी झंडी

मुख्य अतिथियों राँची विधायक सी.पी.सिंह, राँची मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, भाजपा नेता योगेन्द्र प्रताप सिंह, राँची एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुनचुन राय, युवा स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष निशांत यादव, ज़िला एथलेटिक्स सचिव प्रभाकर वर्मा, संयोजक प्रह्लाद ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प चढ़ाकर नमन किया तत्पश्चात् झंडा दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया.

विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

राँची ज़िला एथलेटिक्स संघ एवम् युवा स्वाभिमान संघ के तत्वावधान में राँची सहित झारखंड के विभिन्न ज़िलों के योग, फुटबॉल, एथलेटिक्स, कृषि, समाजसेवा, स्वास्थ, पर्यावरण एवं शिक्षा प्रशिक्षक आदि के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को यूथ आइकॉन अवार्ड सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित

प्रियंका केरकेट्टा, डॉ अर्चना कुमारी, संजय कुमार महतो, बिट्टू कुमार, प्रशांत सिंह, अजय विश्वकर्मा, शिफू बिश्वजीत कर्मकांर, शर्मिष्ठा राय, डॉ बलराम सिंह, रफ़िया नाज, डॉ पूजा सिन्हा, रोहित साहू, रोशन कुमार, आनंद गोप सहित 25 युवाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया.

अतिथियों ने कहा- स्वामी जी के बताये मार्ग से बनेंगे सर्वश्रेष्ठ

सी.पी.सिंह एवं श्रीमती आशा लकड़ा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के बताये गये मार्ग पर चलना व उनके आदर्शों, मूल्यों एवं सपनों को पूरा कर ही हमारा देश विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर सकता है.

आयोजन में इनकी रही भूमिका

आज के आयोजन में मुख्य रूप से मुनचुन राय, निशांत यादव, सुजीत सिंह, जग्गू सिंह, प्रभाकर वर्मा, रामप्रसाद, प्रह्लाद जी, राहुल शर्मा, राकेश कुमार, अमित अग्रवाल, मनीष केसरी,  बिट्टू दिव्य परमार, प्रेम सिंह, कौशल चौधरी, सुनील वर्णवाल, कृष्णा विश्वकर्मा, सुभांशु दुबे, पूजा सिंह, राहुल रंजन सहित सैकड़ों युवाओं की प्रमुख भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *