18 मार्च को निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा
रांची 15 मार्च : मेरा श्याम रंगीला पलका उघाडो फागण आ गयो…. की भजन माला से संपूर्ण भारतवर्ष के खाटू नरेश के श्याम भक्तगण खाटू धाम सहित रांची में भगवा मस्ती में लीन है. श्री श्याम मित्र मंडल का 52 वां स्थापना दिवस रंग रंगीलो श्री श्याम फागण अमृत महोत्सव 2024 पांच दिवसीय 17 से 21 मार्च 2024 तक हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आयोजित किया जाएगा.
श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारीयां की जा रही है. प्रतिदिन मंदिर स्थित मंडल के कार्यालय में बैठकें हो रही है. महोत्सव के संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू उप संयोजक पंकज गाड़ोदिया एवं आदित्य लोहिया सभी कार्यकर्ताओं के साथ कार्य वितरण कर रहे हैं.
पंच दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस 17 मार्च रविवार को प्रातः 7:30 बजे से श्री गणेश पूजन, हवन, यज्ञ, ध्वजा स्थापना का धार्मिक अनुष्ठान होगा. श्रीमती तारा देवी कटारुका राजेश कटारुका एवं प्रकाश कटारुका अनुष्ठान के यजमानश्री रहेंगे.
मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा प्रथम देव श्री गणेश पूजन अनुष्ठान संपन्न कराएंगे. इस दिन मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नवीन बागा (पोशाक) पहनाकर अनुपम दिव्य श्रृंगार किया जाएगा. पूर्वाहन 11:00 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ नृत्य नाटिका संग का विशेष कार्यक्रम होगा. पाठ करवाने के लिए चुरु (राजस्थान) से मेहुल शर्मा अपने टीम के साथ रांची आ रहे हैं. पाठ के साथ नृत्य नाटिका का मंचन करने के लिए कोलकाता से मंदिरा सिंह डांस ग्रुप भी रांची आ रहा है. श्री श्याम भक्तों में इस पाठ का काफी महत्व माना जाता है. इस कार्यक्रम की यजमानश्री पुष्पा देवी पोद्दार स्नेह एवं स्नेहा पोद्दार खाटू नरेश की दिव्य पावन अखंड ज्योति प्रचलित करेंगे. इस अवसर पर खाटू नरेश को छप्पन भोग, संपूर्ण सवामनी, महाभोग आदि का प्रसाद भक्तजनों द्वारा चढ़ाया जाएगा.
सोमवार 18 मार्च को विशाल शोभा यात्रा
सोमवार 18 मार्च को मारवाड़ी भवन से भव्य शोभा यात्रा दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी जो रातू रोड महावीर चौक गांधी चौक शहीद चौक कोतवाली रोड जे जे रोड कार्ट सराय रोड होते हुए हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी. शोभा यात्रा में 1008 भक्तों द्वारा पवित्र पूजित श्याम बाबा के निशान लेकर भजन कीर्तन करते चलेंगे. शोभायात्रा में खाटू नरेश का दिव्य रथ रहेगा, जहां से खाटू नरेश भक्तों को आशीष प्रदान करेंगे. पचासों स्थानों पर मुख्य रथ की आरती उतारी जाएगी. 10000 पैकेट बुंदिया के प्रसाद मार्ग में वितरित किए जाएंगे. तीन ट्रकों पर संगीत भजन मंडली भजनों से भक्तों को झुमाएगी.