![](https://scontent.frdp4-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/476845465_501113973025421_721003882862698777_n.jpg?_nc_cat=104&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=lspgtAk4_kUQ7kNvgHbUWgN&_nc_oc=Adh4-LQrhSNcTvYIg61fbHYRY9P3DH7WzuJlk2PlP7puZS9VGxXkw9_8nJVlrYcq-SUq-UqAfSMeaVHo0dy07uvd&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.frdp4-1.fna&_nc_gid=AYYEn_fQDIu4ahzuKHu8VBy&oh=00_AYD8xP7LO1VShbko1bEQG5DEi3pBr11NtzXQhOZsZ1-Kbw&oe=67AFD67A)
रांची : झारखंड के कोडरमा जिले में आयोजित डब्लूपीसी पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रांची के अभिषेक सोनी (डब्लू) बेंच प्रेस प्रतियोगिता में टाइटल होल्डर बने हैं. अभिषेक सोनी 2025 में धनबाद के कोल्यांचल पॉवर्लिफ्टिंग मे भी उन्होंने टाइटल का खिताब जीता और कोडरमा में बेंच प्रेस स्पृधा में 82.5 बॉडी वेट में 160 केजी बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट और ओवर आल मे टाइटल होल्डर विजेता बने. उनके साथ साथ राज चौधरी राज कुमार शिवा कुमार भी ब्रॉनज मेडल विजेता बने.