रांची : गुरु महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पूरे होने एवं संत कबीरदास जयंती और देव स्नान पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर (मंगल, राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम) के प्रांगण में संस्था के सक्रिय सदस्यों और उनके परिवार के सौजन्य से अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण किया गया.
भंडारे के संयोजक व अन्य ने किया वितरण
श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के आज के भंडारे के संयोजक ओमप्रकाश सरावगी, सह संयोजक पवन पोद्दार पूर्णमल सर्राफ, विष्णु सोनी के द्वारा विधिवत उद्धाटन कर वितरण किया गया. प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे में समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे है.
ये रहे मौजूद
आज के भंडारे की सेवा में पूर्णमल सर्राफ, ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, ज्ञान प्रकाश शर्मा, धीरेन्द्र अग्रवाल, विशाल जालान, धीरज कुमार गुप्ता, चन्द्रदीप साहु, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा, बंसत कुमार वर्मा, महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल, सुधा देवी सुल्तानिया, उषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी.