रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी ऑफिस में पेश नहीं होंगे. ईडी ने जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था. मुख्यमंत्री ने व्यस्तता के कारण एक सप्ताह की मोहलत मांगी है. हेमंत सोरेन दो अलग-अलग मामलों में ईडी के जांच के घेरे में हैं. जमीन घोटाले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें कई आरोपितों को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है.
पिछले साल भी हुई थी पूछताछ
ऐसा नहीं है कि ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पहली बार पूछताछ करने वाली है. इससे पहले पिछले साल साहिबगंज में एक हजार करोड़ के अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में मुख्यमंत्री से पूछताछ हो चुकी है. सीएम हेमंत सोरेन पहली बार 17 नवंबर 2022 को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे, यहां उनसे लगभग 10 घंटे तक ईडी की पूछताछ हुई थी. ईडी ने पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किये थे. इसके बाद सीएम ने ईडी को एक खुली चिट्ठी लिखकर चुनौती भी दी थी.
आठ अगस्त को भेजा गया था नोटिस
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार की संलिप्तता मानते हुए ईडी ने आठ अगस्त को समन भेज कर हाजिर होने को कहा था. केस नंबर 25/23 के आधार पर उन्हें नोटिस भेजा गया था. जिसमें उन्हें 14 अगस्त यानी आज ईडी कार्यालय बुलाया गया था.