रांची : ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल में रविवार को क्विज, भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समाजसेवी खलील अहमद की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में 170 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. हिंदपीढ़ी सेकंड स्ट्रीट स्थित ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम को लेकर शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
18 लोगों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान

दो वर्गों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 18 लोगों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चुना गया. जबकि 30 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. सभी विजेताओं को 19 मार्च को मिल्ली कम्युनिटी हॉल में एक समारोह में सम्मानित किया जायेगा. आज के प्रतियोगिता का सफल बनाने में माही, आम जनता हेल्पलाइन व ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रतियोगिता में बच्चों के साथ वहां मौजूद अभिभावक भी काफी उत्साहित नज़र आये.