दूबे ने हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना
रांची, 29 जुलाई । झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने मंगलवार को क्यूरेष्टा अस्पताल पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
इस दौरान अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित रहे, जो खुद विमल लकड़ा का उपचार कर रहे हैं।
दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों के सम्मान और उनके स्वास्थ्य-संवर्धन के प्रति प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने विमल लकड़ा को झारखंड और देश की शान बताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी कि विमल लकड़ा की स्थिति पहले से बेहतर है और उन्हें शीघ्र अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार ने आलोक दूबे को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
