
Ranchi: सदर अस्पताल में पहली बार एक नई और एडवांस कैमरा तकनीक से पित्त की थैली (गॉल ब्लैडर) के स्टोन और सूजन का ऑपरेशन किया गया. खास बात ये है कि इस तकनीक में ICG डाई का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को पित्त की थैली और आसपास के अंग अलग-अलग रंगों में साफ नजर आते हैं. इससे ऑपरेशन और भी सुरक्षित और आसान हो जाता है.
यह ऑपरेशन श्यामली कॉलोनी की रहने वाली 30 साल की महिला का किया गया, जो पिछले एक हफ्ते से पेट दर्द से परेशान थी. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को अब आराम है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
ऑपरेशन करने वाली टीम में एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंदन झा, नेली सिस्टर, ओटी असिस्टेंट मंटू, नीरज, नंदिनी, सरिता, अमिता और पूरा OT स्टाफ शामिल था.