रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी कर भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है. इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 18 नवंबर, 2022 को 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
ईडी रांची में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही है
ई़डी ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे. ईडी रांची में हुए जमीन घोटाले की जांच कर रही है. रांची प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है. सेना के कब्जे वाली जमीन के सिलसिले में जांच कर आयुक्त ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी.
फर्जी नाम और पता के आधार पर सेना की जमीन पर कब्जा किया गया
इस जांच रिपोर्ट में स्पष्ट था कि फर्जी नाम और पता के आधार पर सेना की जमीन पर कब्जा किया गया. रांची नगर निगम ने इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी. ईडी ने इसी प्राथमिकी को प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट के रूप में दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी. इस मामले की जांच शुरू हुई तो पहली छापेमारी नवंबर 2022 में व्यापारी विष्णु अग्रवाल, अमित अग्रवाल के ठिकानों पर पड़ी थी. ईडी ने 13 अप्रैल को दूसरी बार छापेमारी की थी.