रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जवाब में विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. सीएम के भाषण से भाजपा विधायक नाराज होकर बॉयकाट कर दिये. सीएम ने कहा कि आप झारखंड में लंबे समय तक शासन करते रहे, फिर राज्य क्यों पिछड़ा रह गया? कहा कि मनरेगा घोटाला और आइएएस पूजा सिंघल आपके कार्यकाल की देन हैं. यहां गुजरात व महाराष्ट्र की तरह विकास नहीं हुआ, इसका कारण क्या है?
डबल इंजन की सरकार में भी पिछड़े रहे
सीएम हेमंत ने कहा कि यहां भी डबल इंजन की सरकार थी, तो फिर पिछड़े क्यों रह गये. पूरी व्यवस्था ध्वस्त कर दी गयी है. एक- एक कर सबको ठीक कर रहे हैं. समय तो लगेगा ही. आपलोग तो उस वर्ग से हैं, जहां पैसा, बुद्धि सबकुछ है, हम तो आदिवासी हैं. आपने विकास क्यों नहीं किया. डबल इंजन की सरकार में हाथी उड़ाये, इस चक्कर में जमीन भी लूट लिये, कई घोटाले हैं. यदि मुंह खोला तो सभी बेनकाब हो जाएंगे.
सबकुछ समझ-बूझ कर ठीक कर रहे
सीएम हेमंत ने कहा कि एक- एक चीज को ठीक से देख रहे हैं. उसे सही रास्ते पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. वजह यह है कि इससे पहले आप ही शासन में रहे. आपने जो भी व्यवस्था बनायी थी, पूरी की पूरी ध्वस्त हो चुकी है, इसे सुधार रहे हैं. इसी बीच भाजपा विधायकों के बॉयकाट करने पर कहा कि इन्हें सच सुनने की आदत नहीं है. सच कड़वा होता है. भाषण के दौरान ही सीएम ने चीफ जस्टिस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस ने शपथ से पहले जोहार कहा, जो काबिले तारीफ है. भाजपा के लोग तो जोहार कहने से कतराते हैं.