स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर DC ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
रांची, 29 जुलाई । रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त भजंत्री ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध रूप से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को वाटरप्रूफ पंडाल, गैलरी, कुर्सियों, मैदान समतलीकरण, बैरिकेडिंग और साउंड टॉवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
विद्युत प्रमंडल को बिजली आपूर्ति और साउंडप्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को शीघ्र पूरा करने को कहा गया। इसके अलावा, पेयजल, वीआईपी टॉयलेट, अस्थायी शौचालय, सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, और अग्निशमन सुरक्षा को भी मजबूत और व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।
डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि समारोह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया जा सके।
