रांची : रांची में रात 10 बजे के बाद डीजे (साउंड बॉक्स) बजाने वालों के खिलाफ पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह किसी भी हाल में रात 10 बजे के बाद किसी भी समारोह में डीजे (साउंड बॉक्स) ना बजने दें.
डीजे के साउंड बॉक्स सहित कई सामान जब्त
मामले को लेकर कई थाना में कार्रवाई भी की गयी है. साथ ही डीजे के साउंड बॉक्स सहित कई सामान जब्त किए गए हैं. रात 10 बजे के बाद गाना बजाने के मामले में गोंदा थाने ने जिले में सबसे अधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की है. इसके अलावा रात 10 बजे के बाद एसएसपी की क्यूआरटी टीम घूम- घूम कर डीजे बजाने वालों पर अंकुश लगा रही है.
एसएसपी बोले- सभी थाना प्रभारी को दिया है निर्देश
रांची एसएसपी ने मंगलवार को बताया कि शहर में रात 10:00 बजे के बाद तेज साउंड में गाना बजाने और डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया है. इसके तहत लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट के सख्त आदेश दिया है कि रात 10 बजे के बाद अगर कहीं भी डीजे बजे तो उस पर कार्रवाई की जाए. इसके बाद रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.