ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर कांग्रेस पार्टी ने आयकर विभाग के सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे अघोषित आपातकाल बताया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसियों को सर्वे करने का अधिकार है. विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है.
जयराम रमेश बोले- सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को इस मुद्दे पर एक बयान जारी कर कहा कि हम अडानी के मामले में संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी (BBC) के पीछे पड़ी हुई है. आगे उन्होंने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई तो उसे प्रतिबंधित कर दिया गया. अब आईटी का छापा पड़ गया है. यह अघोषित आपातकाल है.
भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया- जांच एजेंसियों को सर्वे करने का अधिकार
जवाब में भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसियों को सर्वे करने का अधिकार है. विपक्ष बेवजह की बयानबाजी कर रहा है. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी भारत के खिलाफ प्रोपैगंडा फैलाने का टूल बन गया है.
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर चला सर्च ऑपरेशन
उल्लेखनीय है कि बीबीसी (BBC) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई सहित कुछ अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की गयी है.
आयकर विभाग की ओर से फिलहाल इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन जल्द ही औपचारिक तौर पर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी.