रांची : रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को बेहतर अनुसंधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक (मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन-2023) से सम्मानित किए गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
शुभांशु जैन ने गोलमुरी के तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया था
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित फ्लैट से 21 जुलाई, 2022 की रात नौ बजे पुलिस को सविता रानी हेम्ब्रम (36), उसकी मां लखीया मुर्मू (60) और सविता की बेटी गीता हेम्ब्रम (13) का शव मिला था. तीनों की धारदार हथियार से हत्या की गयी थी. जमशेदपुर के तत्कालीन एएसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एसआईटी ने इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया था.
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह नैना हत्याकांड खुलासा करने के लिए सम्मानित
इनके अलावा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को नैना हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पदक से सम्मानित किया गया है. जमशेदपुर जिले के बर्मामाइंस के तत्कालीन थानेदार इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने वर्ष 2018 में नैना हत्याकांड का खुलासा किया था. चार वर्षीय नैना की हत्या उसके फुफेरे भाई विक्रम दास ने की थी.
देश के 140 पुलिसकर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया
उल्लेखनीय है कि देश के 140 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2023 में ‘जांच में बेहतर अनुसंधान के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. सम्मान पाने वाले में सीबीआई के 15, एनआईए के 12, उत्तर प्रदेश के 10, केरल और राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, मध्य प्रदेश के सात, गुजरात के छह, झारखंड के दो, बिहार के चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. इनके अलावा शेष अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों के पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया है.