
Ranchi : रांची के हीनू में बंद समर्थकों को हटाते पुलिसकर्मी, एसडीएम के साथ हाथापाई की सूचना मिली है। बता दें कि रांची स्थित सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग पर शनिवार यानि आज 22 मार्च 2025 को सुबह से ही रांची बंद का आह्वान किया गया है. रांची बंद के मद्देनजर राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती सुबह से है. बंद के दौरान समर्थक पुलिस प्रशासन के समक्ष जमकर नारेबाजी भी कर रहे है. इस बीच रांची के हीनू में पुलिसकर्मी, एसडीएम के साथ बंद समर्थकों की हाथापाई की खबर मिली है.