रांची

रांची से अपहृत छात्रा सकुशल बरामद, अपराधियों ने कुजू में फेंका

रांची, 30 जुलाई । राजधानी रांची से अगवा की गई स्कूली छात्रा को पुलिस ने रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की सक्रियता और तत्परता से छात्रा को सुरक्षित छुड़ाया जा सका। जानकारी के अनुसार, अपराधी पुलिस के डर से छात्रा को चलती कार से सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।

रांची एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने छात्रा की सकुशल बरामदगी की पुष्टि की है। वहीं, रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची पुलिस से अपहरण की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई थी और सड़क मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।

150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से भागी कार, थाना प्रभारी ने किया पीछा

मांडू और कुजू के बीच हाई स्पीड में भाग रही एक संदिग्ध कार को मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने देखा और तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधियों ने कार की रफ्तार और तेज कर दी। एक भीड़भाड़ वाले इलाके में कार घुसने के बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से अपराधियों की गाड़ी को टक्कर भी मारी, लेकिन अपराधी नहीं रुके।

थाना प्रभारी सदानंद ने पिस्तौल निकाल अपराधियों को चेतावनी दी, लेकिन जब उन्होंने कार की पिछली सीट पर छात्रा को देखा, तो गोली चलाने से परहेज किया। इसी दौरान, डर के मारे अपराधियों ने छात्रा को कुजू स्थित एक बैंक के पास चलती कार से फेंक दिया और फरार हो गए।

छात्रा पूरी तरह सुरक्षित, अपराधियों की तलाश जारी

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि छात्रा सुरक्षित है और उसे रांची भेजा जा रहा है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हजारीबाग पुलिस भी इस कार्रवाई में सहयोग कर रही है। फिलहाल सभी अपराधी फरार हैं, लेकिन पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के बेहद करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *