मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. दोनों नेताओं ने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल दोनों आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को राहुल गांधी और कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिले थे.
गहलोत ने जनसुनवाई में सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी
सोमवार को उन्होंने आवास पर आयोजित जनसुनवाई में सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी. गहलोत ने मंगलवार को ट्विट किया कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जानकारी दी
इसी तरह वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें.
राजे विधायक दल, कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुई थीं
राजे रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई विधायक दल, कोर कमेटी व पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनसे पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मुलाकात की थी.
नए प्रदेश अध्यक्ष ने भी मुलाकात की थी
नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी कार्यालय के बाद उनके निवास पर भी पहुंच कर भी मुलाकात की थी. भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता सतीश पूनिया आदि भी पार्टी मुख्यालय में उस दौरान वसुंधरा के साथ थे.