जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज जारी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ गई है. निर्वाचन विभाग के अनुसार भाजपा 79 और कांग्रेस 47 सीटों पर आगे है, वहीं 06 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. शाम साढ़े चार बजे तक भाजपा ने 36, कांग्रेस 22, भारतीय आदिवासी पार्टी ने दो, बसपा ने एक और एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. इस बीच, कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम साढ़े पांच बजे राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही परसादी लाल मीणा, प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के 17 मंत्री पीछे चल रहे हैं. शांति धारीवाल जीत गए हैं. भाजपा ने जिन सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था, उनमें से 4 आगे और 3 पीछे चल रहे हैं और दोनों सांसद तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इधर, काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच कुछ विवाद भी हुआ है. बहरोड़ विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी बलजीत यादव के साथ मारपीट की गई. काउंटिंग के बाद जब वे बाहर निकले तो मैदान में उन्हें लोगों ने घेर लिया और थप्पड़ मारे.राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हुए हैं.
जयपुर की हवामहल सीट से धर्म गुरु बालमुकुंद आचार्य जीत गए
जयपुर की हवामहल सीट से धर्म गुरु बालमुकुंद आचार्य जीत गए हैं. वे एक हजार वोट से कम अंतर से जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को हराया. जयपुर की विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी 71,368 वोटो से चुनाव जीती हैं. यह जीत जयपुर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को हराया. कोटा उत्तर से मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने 2486 वोट से भाजपा के प्रहलाद गुंजल को हराया. ओसियां से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा भाजपा के भैराराम सियोल से हार गईं. भैराराम ने दिव्या को 2700 से अधिक मतों से हरा दिया. हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की हार लगभग तय हो गई
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां की हार लगभग तय हो गई है. आमेर सीट पर वे कांग्रेस के प्रशांत शर्मा 7624 वोट से पीछे चल रहे हैं. आखिरी राउंड में करीब 8 हजार वोटों की गिनती बाकी है. सीकर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राजेंद्र पारीक जीते. पारीक ने भाजपा के रतनलाल जलधारी को 29 हजार 327 वोट से हराया. पारीक को 95 हजार 722 वोट और जलधारी को 66 हजार 395 वोट मिले. चित्तौड़गढ़ से भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह आक्या जीत गए हैं. उन्हें 98446 वोट मिले हैं. जीत का मार्जिन 6823 रहा. कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को 91623 वोट मिले. बहरोड़ से भाजपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव जीत गए हैं. उन्हें 69,143 वोट मिले, उनकी जीत का मार्जिन 16,815 रहा. वहीं निर्दलीय बलजीत यादव को 52,328 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव 45,601 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
पिंडवाड़ा (सिरोही) सीट से भाजपा के समाराम गरासिया जीत गए
पिंडवाड़ा (सिरोही) सीट से भाजपा के समाराम गरासिया जीत गए हैं. भाजपा के समाराम को 70 हजार 83 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के 56 हजार 917 वोट हासिल हुए. समाराम गरासिया 13 हजार 166 वोट से जीते. चौरासी सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा के सुशील कटारा को 69 हजार 166 वोट से हराया है. कटारा को 41 हजार 984 वोट मिले हैं. चुनाव आयोग ने इसकी उनके जीतने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल जीत गई
अजमेर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी अनिता भदेल जीत गई हैं. उन्हें 71,319 वोट मिले, उनकी जीत का मार्जिन 4446 रहा. वहीं कांग्रेस की द्रोपदी कोली को 66,873 वोट मिले. चौमूं (जयपुर) सीट से कांग्रेस की डॉ शिखा मील बराला ने जीत दर्ज की है. उन्हें 85746 वोट मिले. जीत का मार्जिन 5695 रहा. वहीं, भाजपा के रामलाल को 80051 वोट मिले. बांदीकुई (दौसा) सीट से भाजपा के भागचंद टांकड़ा जीते. उन्हें 91310 वोट मिले. जीत का मार्जिन 12750 रहा. वहीं, कांग्रेस के गजराज खटाणा को 78560 वोट मिले.