राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ कल संथाल में करेंगे प्रवेश

राँची

रांची : झारखंड की सियासी हलचल के बीच राहुल गांधी कल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ संथाल में प्रवेश करेंगे. तीन फरवरी को पाकुड़ से यात्रा प्रारंभ होगी. यात्रा गोड्डा होते हुए देवघर पहुंचेगी. यहां सभी यात्री मोहनपुर मैदान में भोजन करेंगे. इस दौरान राहुल देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना भी करेंगे.

दोपहर 2: 30 बजे वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में दर्शन करेंगे

इसके बाद राहुल गांधी टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक(वीआइपी चौक) तक पदयात्रा करते हुए आंबेडकर चौक, रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई, भिरखीबाद के रास्ते जगदीश से गिरिडीह के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. राहुल तीन फरवरी को सरकंडा चौक होते हुए शहीद स्तंभ गोड्डा पहुंचेंगे. 11 बजे कोठिया मोड़, शुंभेश्वरनाथ मोड़ दुमका से गुजरेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे मोहनपुर हाइस्कूल मैदान पहुंचेंगे और लंच(फलाहार) करेंगे. दोपहर 2: 30 बजे वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में दर्शन करेंगे. 3ः15 बजे टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा करेंगे. इस दौरान एक सभा को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे उनकी यात्रा आंबेडकर चौक पहुंचेगी और बस से शाम पांच बजे रोहिणी, देवीपुर, बुढ़ई, भिरखीबाद के रास्ते जगदीश से गिरिडीह पहुंचेंगे. तीन फरवरी को वे धनबाद के हलकटा में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद अगले दिन उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुन: प्रारंभ होगी.

राजमहल के यात्रा प्रभारी सह कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने राहुल गांधी के देवघर आगमन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के यात्रा मार्ग को होर्डिंग्स, बैनर, कांग्रेस के झंडों से पाट दिया गया है. कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *