राँची : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के खोरठा विभाग में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद 40 जवानों की चौथी बरसी में उन्हें याद किया. इस अवसर पर खोरठा विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष ओहदर अनाम ने शहीदों के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित की. इसके पश्चात खोरठा विभाग और शिक्षा विभाग के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रांगण में उपस्थित सीआईएसफ के जवानों ने पुष्पांजलि की.
ओहदार अनाम ने कहा- हमले में 40 जवान शहीद हुए थे
इस अवसर पर खोरठा विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में आंतकी हमला हुआ था. इस हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे. ये जवान शहीद होकर भी हम भारतीयों के दिलों में जिंदा हैं.
जवानों का बलिदान इतिहास के पन्नो में अमिट
जवानों का बलिदान इतिहास के पन्नो में अमिट है. आज का दिन ब्लैक डे के रूप में याद किया जाता है. इस पुष्पांजलि सभा में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ अंजू, प्राध्यापक उमेश कुमार, राकेश रंजन, अमरेश पांडे, अर्चना, लॉव विभाग के कुमुद रंजन, अनिल केशरी, राहुल मंडल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.