नयी दिल्ली : राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर मणिपुर की स्थिति पर खामोशी अख्तियार करने का आरोप लगाया. श्री गांधी ने ट्वीट किया, “मणिपुर जल गया. यूरोपीय संघ की संसद ने भारत के आंतरिक मामलों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा. इस बीच राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया.”
मौजूदा संकट के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मणिपुर में मौजूदा संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. हिंसा में 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
कुकी और मैतेई समुदाय में जारी है संघर्ष
मणिपुर में पिछले 74 दिनों से कुकी और मैतेई समुदाय के एक- दूसरे के खिलाफ हथियार लेकर खड़े हैं. हिंसा में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 419 लोग घायल हुए हैं. 65,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. आगजनी की 5 हजार से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. 6 हजार मामले दर्ज हुए हैं और 144 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.