राहुल गांधी ने खेत में दो घंटे तक ट्रैक्टर चलाया, धान रोपे 

राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार की सुबह दिल्ली से शिमला जाते समय सोनीपत में रूके और करीब दो घंटे तक ट्रैक्टर चलाकर खेत तैयार किया. राहुल ने किसानों तथा खेतीहर मजदूरों से बातचीत करके धान की पैदा होने वाली किस्मों के बारे में भी जानकारी ली. यह दूसरा मौका है जब राहुल गांधी दिल्ली जाते समय हरियाणा में रूके हैं. इससे पहले वह करनाल से एक ट्रक में सवार होकर कुरूक्षेत्र व अंबाला होते हुए शिमला गए थे.

दिल्ली से शिमला जा रहे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी शनिवार को अल सुबह दिल्ली से सड़क के रास्ते शिमला के लिए रवाना हुए. इसी दौरान सुबह पांच बजे सोनीपत पुलिस ने उन्हें सिंघु बार्डर से रिसीव किया. इसके बाद तय कार्यक्रम अनुसार राहुल गांधी सोनीपत से गोहाना पहुंचे.

किसान संजय के खेत में रूका राहुल गांधी का काफिला

गोहाना जाते समय ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार करते हुए राहुल गांधी बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मदीना में पहुंचे. राहुल गांधी का काफिला जिस खेत में रूका वह संजय नामक किसान का खेत था. यहां उन्होंने खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ मुलाकात की. राहुल गांधी के इस दौरे के बारे में जिला प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं को कोई सूचना नहीं थी.

धान की किस्मों, पैदावार व पानी के बारे में जानकारी ली

मदीना पहुंचते ही राहुल गांधी ने खेतों में जाकर किसानों से धान की किस्मों, इस क्षेत्र में होने वाली पैदावार तथा प्रति एकड़ झाड़ तथा पानी के बारे में जानकारी ली. इसके बाद राहुल गांधी ने खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाला और करीब दो घंटे तक खेतों में ट्रैक्टर चलाकर खेत तैयार किया.

कांग्रेस विधायक को राहुल गांधी के दौरे की नहीं थी खबर

राहुल गांधी के गांव मदीना में आगमन को लेकर जैसे ही पुलिस को पता चला, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बरोदा विधानसभा से कांग्रेस विधायक इंदुराज को भी राहुल गांधी के दौरे की कोई खबर नहीं थी. जिसके चलते वह काफी देरी से मदीना पहुंचे लेकिन खेतों से बाहर खड़े होकर राहुल गांधी का इंतजार करते रहे और राहुल गांधी किसानों के साथ काम करने में जुटे रहे.

पहले दिल्ली से पानीपत होते शिमला जाने का कार्यक्रम था

हरियाणा पुलिस के सीआईडी विंग के अनुसार राहुल गांधी का पहले दिल्ली से वाया पानीपत होते हुए शिमला जाने का कार्यक्रम था, लेकिन आज सुबह इसमें बदलाव करके वाया सोनीपत गोहाना किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *