Raghuwar Das

रघुवर दास तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू

झारखण्ड

मेदिनीनगर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को पलामू दौरे पर पहुंचे. वे तीन दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर आए हुए हैं. रविवार को रघुवर दास ज़िले के पांकी प्रखंड में गए. जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता, विधायक आलोक चौरसिया, सांसद विष्णु दयाल राम, लवली गुप्ता सहित जिले भर के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

पांकी में हुए दंगे के पीड़ित परिवार से मिले

दौरे के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांकी में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान हुए दंगे के पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही निराकरण का आश्वासन भी दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया.

तरहसी प्रखण्ड में चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए

बाद में तरहसी प्रखण्ड में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को कई प्रकार की समस्याओं में उलझाकर रखने के लिए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोगों के साथ बातचीत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *