प्रधानमंत्री ने जनजाति समाज का गौरव बढ़ाया, उनके आगमन से जनजाति समाज में हर्षोल्लास: बाबूलाल मराण्डी

राँची

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू में किसी प्रधानमंत्री के पहली बार आगमन को लेकर जनजाति समाज में हर्षोल्लास है. बाबूलाल बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में बोल रहे थे.

भाजपा सरकार सदैव ही आदिवासियों की चिंता करते रही है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव ही आदिवासियों की चिंता करते रही है. अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए अलग राज्य दिया. उन्होंने आदिवासियों के लिए अलग जनजाति मंत्रालय का गठन किया. मरांडी ने कहा कि अटल के काम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समाज के गौरव को बढ़ाया है. उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है. धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में घोषणा कर देश के सभी जनजाति स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि दिया है. देश में पहली बार आदिवासी समाज की बेटी को देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनाया.

सरकार में आदिवासी समाज सुरक्षित नहीं

उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ने जल-जंगल-जमीन एवं आदिवासी के नाम पर राजनीति कर सत्ता में आये लेकिन पिछले चार वर्षों में उनके विकास कार्यक्रम में आदिवासी की कहीं कोई चर्चा नहीं हुई. इसके उलट सरकार में आदिवासी बच्चियों एवं महिलाओं की दुष्कर्म एवं हत्या की घटना बढ़ी है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के रामेश्वर मुर्मू, रूपा तिर्की, संध्या टोपनो रुबिका पहाड़िया की हत्या यह बताता है कि सरकार में आदिवासी समाज सुरक्षित नहीं है. बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू सहित जनजाति मोर्चा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *