Annpurna

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद वितरित

राँची

रांची : गुरु महाराज के जनसेवा के 51वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में ट्रस्ट के द्वारा 1100 श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफल संचालन किया गया. श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद में कचोडी, पुडी, खीर, आलु लाल चना टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव का वितरण किया गया.

भंडारे में समाज के लोगों ने निभायी भागेदारी

प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे में समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है.                      

भंडारे की सेवा रहे उपस्थित

अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, ओम प्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, शिव भगवान अग्रवाल, पवन पौदार(ताउ)नरेश अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, साहित्य अग्रवाल, विशाल जालान, चन्द्रदीप साहु, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा, बसंत वर्मा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्य सुनीता अग्रवाल, रेशमा अग्रवाल नंदिनी अग्रवाल, अमिता जालान, विशाखा जालान, वंदना जालान व इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *