Shyam Mandir

3000 भक्तों ने लिया श्री श्याम भंडारा का प्रसाद

राँची

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष 2022- 23 के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 49 वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया. सायं काल मंदिर के पट खुलते ही मंदिर में विराजमान सभी देवी- देवताओं व गुरुजनों को श्री श्याम भंडारे की निर्मित प्रसाद का भोग अर्पित किया गया.

गाड़ोदिया परिवार ने भोग भजनों का गायन किया

मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में यजमान श्री गाड़ोदिया परिवार ने भोग भजनों का गायन किया. आवो आवो भोग लगाओ.. बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ.. बाबा श्याम जी के भजन गायन कर भक्तों ने खाटू नरेश से भोग स्वीकार करने की भावपूर्ण मनोहर की. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में मंदिर के श्री श्याम रसोई में भंडारे का प्रसाद निर्मित किया गया.

पांच प्रकार का प्रसाद निर्मित किया गया

भोग लगे भंडारे के प्रसाद को महाभंडारे के प्रसाद में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाया गया. आज के भंडारे में गरमा- गरम केसरिया जलेबी, वेजिटेबल पुलाव, बनारसी कचौड़ी, वेजिटेबल पकौड़ी, आलू- चना- कद्दू की सब्जी का पांच प्रकार का प्रसाद निर्मित किया गया. मंदिर से जुड़े परिवार हरमू रोड निवासी श्याम सुंदर गाड़ोदिया, सतीश, ममता, दीपाश्री व मंडल के कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया ने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की.

गाड़ोदिया परिवार ने आचार्यों को प्रसाद खिला आशीर्वाद प्राप्त किया

गाड़ोदिया परिवार ने मंदिर के आचार्यों को श्री श्याम भंडारे का प्रसाद खिलाकर व भेंट प्रदान कर अपने परिवार के लिए खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के बीच गाड़ोदिया परिवार ने भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया. लंबी-लंबी कतारों में भक्तजन खड़े थे. श्री श्याम मंदिर भक्तों से भरा हुआ था. खाटू नरेश की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था. 3000 से ज्यादा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया.

इनका रहा सहयोग

मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, प्रदीप राजगढ़िया, गौरव अग्रवाल मोनू, पूर्व सांसद अजय मारू, अनिल नारनौली, अमित सरावगी, अनुज मोदी, राजीव मित्तल, अरुण बुधिया, राजेश चौधरी, श्याम सुंदर शर्मा, रतन शर्मा, आशीष डालमिया, सतीश गाड़ोदिया, अरविंद सोमानी, संजय सर्राफ, राहुल मारू, रौनक पोद्दार, स्नेह पोद्दार, कल्पना मारू, अन्नपूर्णा सरावगी, कविता मित्तल, रमा सरावगी, स्वाति सरावगी, मयंक अग्रवाल, राजेश चौधरी, संतोष पोद्दार, किशन शर्मा इत्यादि 70 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया.

14 फरवरी को श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ

मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को 14 फरवरी को साय 4: 30 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा. उपरुक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *