रांची : महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार मे अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों एवं मनोनीत सदस्यों की बैठक चुनाव पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया के देख-रेख एवं संचालन में संपन्न हुई.
बैठक में अग्रवाल सभा के सत्र- 2024-26 के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अग्रवाल सभा के अध्यक्ष- प्रमोद कुमार अग्रवाल, वरीय उपाध्यक्ष- सज्जन पाड़िया, उपाध्यक्ष- कौशल राजगढ़िया, मंत्री- अनिल अग्रवाल, उपमंत्री निर्मल बुधिया एवं रामाशंकर बगड़िया, कोषाध्यक्ष- विजय कुमार खोवाल, आंतरिक अंकेक्षक- विकास अग्रवाल सीईओ- मनोज चौधरी चुने गए.
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी समिति में 6 मनोनीत सदस्यों -कमल कुमार केडिया, रमेश खेमका, अनिल कुमार अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मंजू केडिया, विनीता सिंघानिया का चयन किया गया.
बैठक में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अग्रवाल सभा की नई टीम बेहतर कार्य कर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. उपस्थित सभी सदस्यों ने मतदान सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से कराने, एवं बेहतर व्यवस्था की सराहना करते हुए चुनाव पदाधिकारी को धन्यवाद दिया.
बैठक में- विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, राजेंद्र केडिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, अनिल अग्रवाल, कमल खेतावत, कौशल राजगढ़िया, निर्मल बुधिया, अजय डीडवानिया, अनिल कुमार अग्रवाल, सुनील केडिया, संजय सर्राफ, कमल कुमार खेतावत, आनंद जालान, विजय खोवाल, नरेश बंका, प्रमोद बगड़िया, विनोद कुमार टिबडेवाल, रमेश खेमका, राजकुमार मित्तल, अजय खेतान, रामाशंकर बगड़िया, मुकेश जाजोदिया, जितेश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, मनीष टांटिया, सुनील पोद्दार, सुरेश कुमार चौधरी, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, मनोज कुमार ढांढनिया,मीना अग्रवाल, विनीता सिंघानिया,मंजू केडिया आदि उपस्थित थे.