G20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंप दी. इसके साथ ही पीएम ने समिट के समापन का ऐलान किया.
ब्राजील अगले साल होने वाली G20 समिट का आयोजन करेगा
ब्राजील अगले साल होने वाली G20 समिट का आयोजन करेगा. प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ब्राजील समर्पण और दूरदर्शिता के साथ नेतृत्व करते हुए वैश्विक एकता के साथ-साथ समृद्धि को भी आगे बढ़ाएगा. इससे पहले जी20 का अंतिम और तीसरा सत्र ”एक भविष्य” के विषय पर केंद्रित था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वैश्विक गांव के विचार से परे देखने और वैश्विक परिवार की दृष्टि को वास्तविकता बनाने की समय की मांग पर जोर दिया.
भुखमरी के खिलाफ लड़ेंगे : राष्ट्रपति
समिट के आखिरी सेशन के बाद PM मोदी ने कहा कि दुनिया बदल रही है इसके साथ दुनिया के संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा- UNSC में अभी तक उतने ही सदस्य हैं जितने इसकी स्थापना के वक्त थे. स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए. इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा. दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी.
नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें : प्रधानमंत्री
लूला डा सिल्वा को अध्यक्षता सौंपते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- दो दिनों में, आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें. उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं.
राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पहुंचकर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारत की मेजबानी चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए राष्ट्राध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों और वैश्विक संगठनों के प्रमुखों ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी का विनम्रता पूर्वक अभिवादन किया.