जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खेल झारखण्ड

साहेबगंज : खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन, साहेबगंज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस पर “झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023” 09-11 अगस्त अन्तर्गत खेल के दूसरे दिन फुटबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन सिदो कान्हु स्टेडियम में किया गया. जिसके परिणाम निम्नवत रहा.

परिणाम

एथलेटिक्स

महिला वर्ग 200 मी परिणाम

1. अल्का उरांव- साहेबगंज

2. राज रानी मिंज – कर्णपुरातो

3.  ललिता उरांव- साहेबगंज

पुरुष 200मी.

1. संतोष मुर्मू – मंडरो

2. मनोज हेंब्रम – बोरियो

3. निर्मल टुडू – बोरियो

पुरूष 4X100मी. रीले

1. मनोज हेंब्रम, निर्मल टुडू, संदीप मुर्मू, जेवियर हांसदा सभी आदिवासी हॉस्टल, साहेबगंज

2. संतोष मुर्मू, , श्याम लाल किस्कू, पौलुस-सभी मंडरो

3. आनंद बासु मरांडी,एमानुएल सोरेन, श्याम लाल किस्कू, सुभाष मडैया – सभी बोरियो

महिला वर्ग 4X100मी. रीले

1. अल्का उरांव, राज रानी मिंज, सोभा कुमारी,संतोष्णी मरांडी – साहेबगंज

2.प्रमिला कुमारी, उर्मिला कुमारी, रानी कुमारी, ललिता कुमारी – सकरीगली

महिला वर्ग 4X400मी. रीले

1.अल्का उरांव, राज रानी मिंज, सोभा कुमारी, संतोष्णी मरांडी – साहेबगंज

2. प्रमिला कुमारी, उर्मिला कुमारी, रानी कुमारी, ललिता कुमारी – सकरीगली

पुरूष 4X400मी. रीले

1. सोनोत मरांडी,जमादार केरई, अश्विन नागवार, परमा हांसदा- आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहेबगंज

2. मनोज हेंब्रम, निर्मल टुडू, संदीप मुर्मू, जेवियर हांसदा सभी आदिवासी हॉस्टल, साहेबगंज

3.  जेठा मरांडी, मनोज मालतो, जॉनसन टुडू, एग्निश टुडु – बांझी

फुटबॉल पुरुष वर्ग

विजेता टीमों ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया

यूनाइटेड एसोसियेशन, बांझी ने जोहार क्लब तालेडीह मंडरो को पेनल्टी में 4-3 से पराजित किया

एफसी अप्रोल, बोरियो ने एम ए एन वाई सी बच्चा मंडरो को पेनल्टी में 4-3 से पराजित किया

स्टार क्लब बोरियो ने एफ सी सोलबंधा को 1-0 से पराजित किया

भौराबांध, तालझारी ने न्यू स्टार क्लब पचगढ़ को पराजित किया

विजेता टीमों ने दूसरे में प्रवेश किया

गांधी युवा क्लब बोरियो ने एफ सी शहरपुर तीन पहाड़ को 1-0 से पराजित किया

11 स्टार क्लब हरिचरा बोरियो ने एस के एम सी सिमडा मंडरो को 4- 3 से पेनेल्टी में पराजीत किया.

ब्रदर्स फुटबॉल अकादमी मंडरो ने न्यू  11स्टार क्लब, राजहंश, बोरियो को 3-0 से पराजित किया

एफ सी कुंडली बरहेट ने रिखियासन क्लब,साहेबगंज को 3-0 से पराजित किया।

एफ सी आतापुर उधवा  ने एफ सी पतना को 1-0 से पराजित किया

डुमरा, बरहेट ने चुना खरी मंडरो को 2-0 से पराजित किया

डी एम क्रियेसन बोरियो ने हेंब्रम  टीम साहेबगंज को पेनेल्टी में 3-2 से पराजित किया

एस वाई एफ सी सकरीगली ने चांद भैरव, एफ सी परास बोना 2-0 से पराजित किया

विजेता टीम तीसरे राउंड में प्रवेश किया

हरिंचरा ने गांधी युवा क्लब बोरियो को 1-0 से पराजित किया

ब्रदर्स फुटबॉल अकादमी मंडरो ने एफ सी कुण्डली को पेनल्टी में 3-2 से पराजित किया

एफ सी आतापुर ने डुमरा बरहेट ने को 3-0 से पराजित किया

11 अगस्त

बालिका वर्ग फुटबॉल

1. सिदो कान्हु बालिका फुटबॉल क्लब, साहेबगंज बनाम के जी बी वी, साहेबगंज

2.एस  वाई एफ सी सकरीगली बनाम एफ सी, साहेबगंज

फाइनल मैच एवं तीसरे स्थान के मैच

पुरुष वर्ग फुटबॉल

क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल, फाइनल एवम तीसरे स्थान के मैच

इनकी रहा योगदान

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, खेल विभाग के कोच योगेश प्रसाद, अशोक साहनी, शर्मिला कुमारी, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार, साइक्लिंग संघ के निमाई चौधरी, राजा सिंह, फुटबॉल संघ के अनिल टुडू समेत रेफरी  मंगल सोरेन, मिथुन साह, कमलेश सोरेन, अनिल रामानी समेत अन्य का सहयोग सराहनीय रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *