रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन ग्राउंड में आरसीए की टीम ने सिरसा को तीन विकेट से पराजित किया. सिरसा रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 214 रन बनाए. जिसमें अमर ज्योति ने 61, सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 41, विशाल कुमार ने 36, रियान ने 29 और ऋषभ ने 11 रनों का योगदान किया.
सचिन और सलाउद्दीन को 3-3 विकेट मिले
सचिन और सलाउद्दीन को 3-3, हर्ष और वसीम को दो-दो विकेट मिले. जवाबी पारी में रांची क्रिकेट एकेडमी की ओर से जीत के लिए आवश्यक रन 42.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें शिखर मोहन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की पारी खेली. अश्विनी ने 79 रन टीम के लिए जोड़े. सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अमर ज्योति को दो विकेट मिले.
वेंचर स्कील अंडर- 16 क्रिकेट : केराली स्कूल ने डीएवी कपिलदेव को भारी अंतर से हराया
रांची : वेंचर स्कील अंडर- 16 क्रिकेट मैच में केराली स्कूल की टीम ने डीएवी कपिलदेव को 135 रनों से हरा दिया. इस मैच में केराली स्कूल ने प्रतिद्वंद्वी डीएवी कपिलदेव के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा. केराली स्कूल की ओर से पियूष ने 114 रन बनाये. वहीं जुबिन ने 88, प्रिंस ने 49 रनों का योगदान दिया. जवाब में डीएवी कपिलदेव की टीम 161 रन ही बना सकी. डीएवी कपिलदेव की ओर से सबसे अधिक सक्षम ने 76 रन बनाये वहीं प्रतीक ने 29 रनों का योगदान किया.