खेलों इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटिफिकेशन में खिलाड़ियों ने दुसरे दिन भी दिखाई अपनी प्रतिभा

यूटिलिटी

Ranchi : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) रांची के द्वारा उभरती हुई एवम छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को तरासने एवम उभारने के लिए भारत सरकार द्वारा टैलेंट हंट के माध्यम से उनके हैंड होल्डिंग कर ओलंपिक पोडियम तक  पहुंचाने हेतु एक रोड मैप बनाया है इसके लिए  शहीद बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी, रांची में कीर्ति परियोजना अन्तर्गत 09 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक एवम बालिकाओं के लिए 7 से 10 अप्रैल तक  चार दिवसीय खेलो इंडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दुसरे दिन झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव एस. के.पांडेय ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों को  उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए  उत्साहवर्धन किया .

एथलेटिक्स, फुटबॉल तीरंदाजी एवं हॉकी  खेलों के  बालक एवम बालिका खिलाड़ियों ने जनरल फिटनेस के अंतर्गत ऊंचाई, वजन,सीट एंड रीच,मेडिसिन बॉल थ्रो, 30 मी फ्लाइंग रेस,सटल रन,स्टैंडिंग जंप,वर्टिकल जंप, सीट अप,800 मी. एवं 1600 मी. टेस्ट में भाग लिया गया.

वहीं स्पेशिफिक टेस्ट अंतर्गत फुटबॉल, हॉकी तीरदांजी में  खेलों के प्रदर्शन कर तथा एथलेटिक्स में अपने व्यक्तिगत  इवेंट्स 60 मीटर,600 मीटर, स्टैंडिंग शॉटपुट, स्टैंडिंग टेनिस बॉल थ्रो,05 मीटर अप्रोच लंबी कूद, सीजर तकनीक ऊंची कूद स्पेसीफिक टेस्ट में भाग लिया. दुसरे दिन कुल 150 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.

इस अवसर पर साई रांची के प्रभारी श्री बिनोद सिंह, साई हॉकी प्रशिक्षक बी. महापात्रा, जगन टोपनो,साई फुटबॉल साक्षी बंद्राल, साई के पुर्व फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार,खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव, सोनाराम चंपिया,मोहन कुमार साहू, डी. साईश्वरी, आदम  होरो, रोहित कोइरी, स्वेता पांडे , गोपाल  तिर्की, राजू  साहू शिक्षा विभाग के खेल शिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, समीर चौधरी,देव चरण कच्छप, जफर इमाम, प्रदीप महतो, मो मोद्दासीर, सुरेंद्र राजभर, जावेद अंसारी एवम चंदन कुमार, राम प्रसाद साव, अग्नु उरांव, दीप नारायण प्रसाद,साई कार्यालय कर्मी आनंद कुमार,मणिकांत कुमार, बिरेंद्र कुमार एवम साई के खिलाडिय़ों का चयन में सराहनीय सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *