sushil modi

सुभाष यादव जैसे तमाम लोग लालू परिवार के कालेधन की वाशिंग मशीन : सुशील मोदी

बिहार

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बालू माफिया सुभाष यादव, अरुण यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक अबू दोजाना और शराब-कारोबारी विनोद जायसवाल जैसे तमाम लोग लालू-राबड़ी परिवार की बेनामी सम्पत्ति और कालेधन के लिए वाशिंग मशीन का काम करते हैं.

सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि

सुशील मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आयकर (आईटी), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियां जब भी लालू प्रसाद की किसी मनी लॉन्ड्रिंग मशीन पर हाथ रखती हैं, तब करोड़ों के कालेधन का पता चलता है. उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई का बिंदुवार जवाब देने के बजाय उलटे जांच पर ही सवाल उठाता है.

मोदी ने कहा कि जिस सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची

मोदी ने कहा कि जिस सुभाष यादव के परिसरों पर ईडी की टीम पहुंची, उन्होंने 13 जून, 2017 को एक ही दिन में राबड़ी देवी के तीन फ्लैट 01 करोड़ 72 लाख रुपये में खरीद लिये थे. यह डील राबड़ी देवी की सम्पत्ति को जांच एजेंसियों के राडार से बाहर रखने की नीयत से हुई थी. उन्होंने कहा कि राजद ने 2019 के संसदीय चुनाव में सुभाष यादव को चतरा से टिकट दिया था. इनकी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी सहित तीन कंपनियों को लालू प्रसाद और प्रेमचंद गुप्ता का संरक्षण प्राप्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *