इन दिनों बिहार के सियासत में भी क्रिकेट का बोलबाला है.बिहार भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकीशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्रिकेट खेल का ऐसा बैट्समैन बताया जो क्रीज पर जमे रहते हैं,लेकिन दूसरे छोर पर उसके पार्टनर आउट हो जाते हैं. उन्होंने पूरे देश में नीतीश कुमार के पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी समाप्त हो जाने और तेजस्वी प्रसाद को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनने देने का दावा किया.
नीतीश कुमार के लिए एनडीए में रास्ता बिलकुल बंद
फारबिसगंज में विधायक विद्यासागर केशरी के आवास पर आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी पॉलिटिकल क्रेडिबिलिटी पूरे देश में समाप्त कर लिया है और अंधेरे सुरंग में अपनी सियासत को डाल दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में रास्ता बिलकुल बंद हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजपा से गठबंधन होने के बाद बिहार विधानसभा में उनके दल के सदस्यों की संख्या कम होने के बावजूद गठबंधन ने उन्हें नेता के रूप में स्वीकार किया था लेकिन नीतीश कुमार ने उस भरोसा को तोड़ने का काम किया.
राजद के नेताओं को भी नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चरित्र को न केवल बिहार बल्कि पूरा देश जान चुका है और उनकी पॉलीटिकल क्रेडिबिलिटी समाप्त हो चुकी है. राजद के नेताओं को भी उन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा द्वारा उठाए गए सवाल कि राजद और जदयू के बीच की डील का अब तक स्पष्ट नहीं होने पर भी सवाल खड़ा किया.उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार तेजस्वी प्रसाद को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर भाजपा का फोकस है और इस बार लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू जीरो पर आउट होने वाली हैं.वहीं 2025 में बिहार में भाजपा का सरकार बनने का दावा किया.