पाकिस्तान में आम चुनाव की ओर एक कदम और आगे बढ़ते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय कर दिया गया है. बलूचिस्तानी नेता अनवर उल हक ककर को पाकिस्तान कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज की संस्तुति पर राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने ककर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
आम चुनाव तक देश की कमान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के हाथ
पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान के बीच इस वर्ष के अंत तक आम चुनाव होने हैं. आम चुनाव तक देश की कमान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के हाथ में रहती है. इसके लिए निवर्तमान प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता मिल कर नाम का चयन कर राष्ट्रपति के पास भेजते हैं.
निवर्तमान प्रधानमंत्री व विपक्ष के नेता ने राष्ट्रपति को संस्तुति भेज दी
शनिवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को बलूचिस्तान से आने वाले सीनेटर अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाने की संस्तुति भेज दी. इसी आधार पर राष्ट्रपति ने अनवर उल हक ककर को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
अनवर उल हक ने मौका देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया
अनवर उल हक ककर बलूचिस्तान अवामी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में हैं. अनवर उल हक ककर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा का मौका देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा है कि वे पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.