राँची : आज 14 मार्च गुरुवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी, रांची में रांची जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न खेलों के डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों में रिक्त खिलाड़ियों के स्थान पर चयन के लिए एकदिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सभी खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट लिया गया
उक्त चयन प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल के लगभग 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें सभी खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट लिया गया. इसी टेस्ट के आधार पर खिलाड़ियों का मेरिट लिस्ट तैयार कर अंतिम चयन किया जाएगा.
चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में इन्होंने सहयोग किया
उक्त चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी, रांची श्री शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला खेल समन्वयक, रांची श्री आशीष बनर्जी, कार्यालय लिपिक सुश्री बिरसी मुंडू, श्री मुकेश कुमार, डे बोर्डिंग तपन राउत, अघनू उरांव, शाहिद अंसारी एवम अन्य प्रशिक्षक द्वारा सहयोग किया गया.