रांची : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बालिका हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में उड़ीसा को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है. ग्वालियर में आयोजित हॉकी मैच में झारखंड की बालिका हॉकी टीम ने निशा मिंज 1, रजनी केरकेट्टा 1,निक्की कुल्लू 1, गोल की बदौलत 3-1 से उड़ीसा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
खेल सचिव व अन्य ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास , चीफ डी मिशन उमेश लोहरा , मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने हॉकी बालिका टीम की सदस्यों रजनी केरकेट्टा, प्रमोद्नी लड़का, नीरू कुल्लू, रश्मि होरो, निक्की कुल्लू, अंकिता डुंगडुंग, बिनिमा धान, एडलिन बागे, फुलमनी भेंगरा, सेलेस्टीना होरो, संजना होरो, बालो होरो, निशा मिंज, संगीता, अनुपमा होरो, पूर्णिमा बरवा, रजनी केरकेट्टा, पार्वती टोपनो टीम कोच, मैनेजर -मनोहर टोपनो, प्रतिमा, संतोष कुमार, हिमांशु, आदम होरो को बधाई दी.